शुभम चैरिटेबल एसोसिएशन ने मनाया विश्व वसुंधरा दिवस किए गए वृक्षारोपण
इसके साथ ही शुभम टीम ने अपनी मुख्य सलाहकार श्रीमती श्रधा गोयल जी को फेयरवेल पार्टी दी.
इसके साथ ही शुभम टीम ने अपनी मुख्य सलाहकार श्रीमती श्रधा गोयल जी को फेयरवेल पार्टी दी.
शिलोंग, 24 अप्रैल ( पू. सं. ) । शुभम चैरिटेबल एसोसिएशन ने विश्व वसुंधरा दिवस के उपलक्ष्य में यहां शिलोंग रिलबंग स्थित अपने केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। एसोसिएशन की अध्यक्ष पुष्पा बजाज की उपस्थिति में तिलोत्मा अग्रवाला व राधिका देवरा द्वारा प्रायोजित 'धरती को रहने दो हरी - भरी' विषय पर कार्यक्रम आधारित था। इस मौके पर धरती को बचाए रखने के उपायों तथा पर्यावरण संरक्षण से संवंधित जानकारी दी गई। इसके अलावा केंद्र प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे केंद्र से जुड़े सदस्य व प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने भाग लिए। केंद्र की मुख्य सलाहकार श्रद्धा गोयल जो अब शिलोंग छोड़कर लखनऊ जा रही। लिहाज़ा उनके सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ। श्रद्धा गोयल को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। शुभम चैरिटेबल एसोसिएशन एवं शुभम कौशल विकास केंद्र की अध्यक्ष पुष्पा बजाज ने अपने भाषण में कहा कि वह जब जब शुभम को जरूरत हुई श्रद्धा गोयल का साथ मिला। केंद्र को व्यवस्थित करने तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रोग्राम को सुचारु बनाने में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उनके ( श्रद्धा गोयल ) इस सहयोग को हमेशा याद किया जाएगा। वहीं श्रद्धा गोयल ने अपने वक्तव्य में शिलोंग में मिले प्यार, आदर व सत्कार को कभी न भुलने की बात कही। शुभम कौशल विकास केंद्र में महज एक साल अपना समय दिया लेकिन उन्हें यहां से जो कुछ मिला उसे सहज व्यक्त करना मुश्किल है। महिला सशक्तिकरण पर केंद्र द्वारा जारी प्रयास शिलोंग से निकलकर आगे लखनऊ तक भी विस्तार हो इस दिशा में कदम बढ़ाने की ज़रूरत बताया। कार्यक्रम में एक वेबसाइट (saveuorgreenery.blogspot.com ) का भी लांचिंग किया गया। उक्त वेबसाइट के माध्यम से लोग अपने विचार व्यक्त कर सकते है। कविता, लेख आदि पोस्ट कर सकते है। केंद्र से संवंधित तमाम जानकारी व फोटो अपडेट रहेंगे। कार्यक्रम में कई लोगो ने गीत प्रस्तुत किए।
1 टिप्पणी:
Khoobsoorat sehar ko khoobsoorat banaye rakhne k liye aap logo dwara kiya ja raha yeh prayaas bahut hi sarahaneeye hai
एक टिप्पणी भेजें